रानी मुखर्जी अभिनीत ‘हिचकी’ ने 12 अक्टूबर को चीन में रिलीज के बाद से 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। प्रोडक्शन बैनर यशराज फिल्म्स ने इसकी जानकारी दी।
‘हिचकी’ टॉरेट सिंड्रोम से जूझ रही एक टीचर की कहानी है, जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की जिंदगी बदल देती है।
बयान के मुताबिक, यह फिल्म चीन में ब्लॉकबस्टर है। फिल्म ने चीन में 100 करोड़ रुपये के आंकड़ें को छू लिया है। चीन में लोगों की रानी का बेहतरीन अभिनय पसंद आया।
रानी ने कहा, “अच्छे सिनेमा के लिए भाषा किसी तरह की बाधा नहीं है और यह दर्शकों के दिलों और दिमाग को जोड़ती है और चीन में ‘हिचकी’ की सफलता ने यह साबित कर दिया है।”