National

दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग का पुलिस थाने में प्रसव

थाने की महिला कर्मचारी की मदद से उसका थाने में ही प्रसव कराया गया और बाद में नाबालिग व नवजात को अस्पताल ले जाया गया।

छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने आई नाबालिग को प्रसव पीड़ा हुई, फिर क्या था, थाने की महिला कर्मचारी की मदद से उसका थाने में ही प्रसव कराया गया और बाद में नाबालिग व नवजात को अस्पताल ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, कुंडीपुरा थाने एक किशोरी ऑटो से दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी। थाने में ही उसे प्रसव पीड़ा हुई, उसके दर्द को देखकर वहां मौजूद थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया सहित अन्य कर्मचारियों को सूझा नहीं कि आखिर क्या किया जाए। इस दौरान वहां काम करने वाली एक महिला महावती ने कहा कि वह प्रसव करा सकती है।

थाना प्रभारी चौरसिया को महावती ने बताया कि अगर प्रसव में देरी हुई तो नाबालिग और बच्चे की जान को खतरा हो सकता है, वह पहले भी एक युवती का प्रसव करा चुकी है। महावती की बात सुनकर थाना प्रभारी ने उसे प्रसव कराने को कहा, महावती ने प्रसव कराया।

पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि थाने में प्रसव की सूचना मिली तो नाबालिग और बच्चे दोनों को अस्पताल ले जाया गया है। दोनों ही स्वस्थ हैं।

Show More
Back to top button