Sports

फीफा रैंकिंग में भारत को दो स्थान का फायदा

भारतीय फुटबाल टीम को गुरुवार को यहां फीफा की ताजा जारी रैंकिंग में दो पायदान का फायदा हुआ है। भारत 101 स्थान पर पहुंच गया है और उसके कुल 1219 अंक हैं। एशियाई देशों के मामले में भारत 18वें स्थान पर मौजूद है।

नए मुख्य कोच की तलाश कर रही भारतीय टीम ने एएफसी एशियन कप के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है। स्टीफन कांस्टेनटाइन ने टीम के प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।

एशियाई टीमें में ईरान (विश्व रैकिंग में 21) सबसे ऊपर है। इसके बाद, जापान (26), दक्षिण कोरिया (37), आस्ट्रेलिया (41) और कतर (55) का नंबर आता है।

विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर बेल्जियम काबिज है। उसके 1737 अंक हैं जबकि मौजूदा विश्व कप चैम्पियन फ्रांस 1734 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बना हुआ है।

इंग्लैंड को भी रैंकिंग में एक स्थान फायदा हुआ है। वो 1647 अकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है जबकि विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय करने वाली क्रोएशिया पांचवें पायदान पर खिसक गई है।

पांच बार की विश्व कप विजेता ब्राजील का तीसरे स्थान पर कब्जा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *