Defence

नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी, जवान शहीद

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलीबारी में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई की गई, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम का उल्लंघन कर अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिसमें राइफलमैन यश पाल बुरी तरह जख्मी हो गया। बाद में उसने दम तोड़ दिया।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। सुंदरबनी में पाकिस्तान पाकिस्तान की तरफ से सुबह से ही मोर्टार व अन्य छोटे हथियार चलाए जाते रहे, जबकि नौशेरा में दोपहर बाद लगभग 2.45 बते गोलीबारी शुरू की गई।

कर्नल आनंद ने कहा, ” गोलीबारी अब भी जारी है। भारतीय सेना दोनों जगहों पर जवाबी कार्रवाई कर रही है।”

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *