वैश्विक स्तर की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने सोमवार को अपने तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। आयकर विभाग ने इन तीनों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया। शहर में स्थित आईटी कंपनी ने आईएएनएस को एक मेल के जरिए बताया, “आंतरिक जांच के बाद कंपनी ने इन तीनों कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है।”
कंपनी के अधिकारी ने कहा कि कंपनी को इन आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में पता था। आयकर अधिकारियों ने इन आरोपियों को कंपनी की नीति का उल्लंघन करते हुए पकड़ा है। कंपनी अपनी नीति और आचार संहिता में हुए किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लेती है।
कंपनी के अधिकारी ने आगे कहा, “हम अधिकारियों को पूरा सहयोग कर रहे हैं।”
ये तीनों आरोपी रेणुगुंटा कल्याण कुमार, प्रकाश और देवेश्वर रेड्डी हैं।