National
ममता ने बंदी पायलट की सुरक्षित वापसी की कामना की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय वायुसेना के बंदी पायलट की पाकिस्तान से सुरक्षित वापसी की कामनी की। विंग कमांडर अभिनंदन के मिग 21 के बुधवार को हवाई लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरने पर उन्हें बंदी बना लिया गया।
ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, “उनके परिवार के सदस्यों व सभी देशवासियों के साथ हम पायलट अभिनंदन के सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”
ममता बनर्जी की यह टिप्पणी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान के भारतीय वायुसेना के पायलट को ‘शांति के संकेत’ के तौर पर रिहा किए जाने के घोषणा के बाद आई है।