National

शराब से हुई मौतों के मामले में कोतवाल, चौकी इंचार्ज निलंबित

यहां जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में शहर कोतवाल सहित दो पुलिस अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। जबकि आबकारी विभाग ने अपने दो लापरवाह अफसरों को शुक्रवार को ही निलंबित कर दिया था। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार ने आईएएनएस को बताया, “निलंबित शहर कोतवाल का नाम इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह नेगी है, जबकि निलंबित हुए धारा पुलिस चौकी प्रभारी का नाम सब-इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह है।”

उन्होंने आगे कहा, “इन संदिग्ध मौत के मामले में आबकारी और पुलिस दोनों विभाग संयुक्त रूप से छानबीन में जुटे हैं। हालांकि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी शासन से जारी कर दिए गए हैं।”

उल्लेखनीय है कि देहरादून में गुरुवार और शुक्रवार को शराब पीने वालों की तबियत अचानक खराब होने लगी थी। बीमारों को गंभीर हालत में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया था। अधिकांश बीमारों ने बताया था कि उन्होंने शराब पी, लेकिन शराब कहां से आई और किससे खरीदी गई, इन तमाम बातों की पड़ताल की जा रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *