भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को कैश लेनदेन से बचने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन भुगतान करें, खासतौर से सरकारी भीम ऐप का इस्तेमाल करें। उन्होंने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टैग कर किए ट्वीट में ऑनलाइन भुगतान के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की है।
उपाध्याय ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “कोरोना से बचने के लिए कैश लेनदेन से बचें और भीम, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड द्वारा डिजिटल लेनदेन को प्राथमिकता दें। अपने मित्रों, सहयोगियों और रिश्तेदारों को भी डिजिटल लेनदेन करने के लिए प्रेरित करें और उन्हें डिजिटल लेनदेन करना सिखाएं।”
भीम ऐप भारत सरकार के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की ओर से शुरू किया गया एक मोबाइल ऐप है। वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लांच किया था। इसके जरिए बगैर क्रेडिट और डेबिट कार्ड के भी भुगतान किया जा सकता है।