हरियाणा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की पत्नी की मौत हो गई और उनके बेटे को डाक्टरों ने ‘ब्रेन डेड’ बताया है। इन दोनों लोगों को न्यायाधीश की सुरक्षा में तैनात हरियाणा पुलिस के सुरक्षा गार्ड ने गोली मार दी थी। पुलिस ने बताया कि न्यायाधीश की पत्नी रितु (38) की अत्यधिक रक्त बहने से देर रात मौत हो गई जबकि बेटे ध्रुव (18) को अस्पताल में इलाज के दौरान ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया गया।
गोली मारने वाला हरियाणा पुलिस का कांस्टेबल महिपाल सिंह न्यायाधीश की सुरक्षा के लिए उनके साथ दो साल पहले जुड़ा था। वह महेंद्रगढ़ के भुंगारका गांव का रहने वाला है। फरीदाबाद भागने के प्रयास के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को उसे हरियाणा पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया।
शनिवार को सेक्टर 49 में जिस दौरान हमला हुआ, उस वक्त न्यायाधीश सरकारी गाड़ी में मौजूद नहीं थे।
फॉरेंसिक विशेषज्ञ व चिकित्सक दीपक माथुर ने आईएएनएस को बताया, “रितु के सीने पर दो गोली लगी थी। उनकी अधिक खून बहने की वजह से मौत हो गई।”
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए पूर्वी गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।