पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी इलाके से तस्करी कर लाया गया नौ किलोग्राम सोना जब्त किया गया है, जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की सिलीगुड़ी क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने 9.296 किलोग्राम के सोने की छड़ें जब्त की हैं, जिन्हें शनिवार शाम मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा के रास्ते म्यांमार से तस्करी कर भारत लाया गया था।
यह कार्रवाई उस वक्त हुई, जब पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का निवासी राजू आदम असम के गुवाहाटी से तस्करी किए गए सोने की छड़ों को एक ट्रेन में ले जा रहा था।
एक अधिकारिक बयान के अनुसार, सोने की छड़ों को आरोपी अपनी कमर के चारों ओर कपड़े की बेल्ट और जूते के सोल के नीचे छुपाए हुए था। सोने की छड़ों में किसी तरह का निशान या कोई संख्या नहीं थी, जिसे जानबूझकर हटाया गया था।