National

सुमो गाड़ी खारून नदी में गिरी, 2 की मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निकट कुम्हारी में एक अनियंत्रित वाहन खारून नदी में गिर गया। घटना देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का जवान था तो वहीं दूसरा एनएमडीसी कोरबा में कार्यरत था। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार सुमो क्रमांक ओआर 05 एएम 1824 दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही थी। तभी खारून नदी के बड़े पुल पर अनियंत्रित होकर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के वक्त वाहन में तीन लोग सवार थे। इस दुर्घटना में ड्राइवर और सामने बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल का उपचार रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों की पहचान पहला अभिलाष डी. सोमन (32) और राकेश रंजन सिंह (30) के रूप में की गई है। मृतकों से पहचान के रूप में क्रमश: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (गृह मंत्रालय) का आईकार्ड और एनएमडीसी का आईकार्ड बरामद किया गया है। घायल अरविंद प्रसाद (43) बिहार के नालंदा जिले के ओगरी का रहने वाला है। प्रसाद की पहचान पुलिस अधिकारी के रूप में की गई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *