झारखंड के पाकुड़, जामताड़ा और दुमका जिलों में बीते एक सप्ताह में हाथियों के एक झुंड ने पांच लोगों को कुचल कर मार डाला। वन विभाग के अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पांचवें व्यक्ति को सोमवार देर पाकुड़ में 22 हाथियों के झुंड ने रौंद कर मार डाला।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, खसा गांव के निवासी अमानुवल हेमब्रोम (30) हाथियों को भगाने वाले समूह के सदस्यों में शामिल थे।
पाकुड़ में मंगलवार को भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग को रोक दिया। भीड़ मामले में कार्रवाई व मुआवजे की मांग कर रही थी।
हाथियों का झुंड उपद्रव करते हुए संथाल परगना जिले से गुजरा है।
झुंड सबसे पहले जामताड़ा जिले में प्रवेश किया और तीन लोगों को कुचलकर मार डाला। बाद में झुंड दुमका में प्रवेश किया, जहां हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला।
वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि झुंड में हाथी के बच्चे भी शामिल थे। झुंड ने फसलों व घरों व को नुकसान पहुंचाया है।
साल 2000 में झारखंड राज्य बनने के बाद से राज्य में 700 से ज्यादा लोग हाथियों के झुंड द्वारा मारे गए हैं।