रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को पहली बार तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) में बेंगलुरु से उड़ान भरी। राजनाथ सिंह, तेजस में उड़ान भरने वाले देश के पहले रक्षा मंत्री बन गए हैं। वह फाइटर जेट में आगे की सीट पर पायलट के साथ बैठे थे।
दो सीट वाले प्रशिक्षण विमान ने बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) हवाई अड्डे से सुबह 9.58 बजे, 30 मिनट की उड़ान भरी।
भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी और हवाई अड्डे पर एक ग्राउंड स्टाफ ने राजनाथ को कॉकपिट के अंदर पीछे की सीट तक जाने के लिए निर्देशित किया। सिंह ने फाइटर जेट को रनवे पर ले जाने से पहले कर्नाटक हवाई अड्डे पर भीड़ का अभिवादन भी किया।
कॉकपिट में जाने से पहले राजनाथ ने जी-सूट पहने अपनी तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने ट्वीट किया, “आज के खास दिन के लिए पूरी तरह तैयार”।
एचएएल और डीआरडीओ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राजनाथ बेंगलुरु के लिए बुधवार को ही रवाना हो गए थे।