Entertainment
एकदम नए अवतार में सनी लियोनी

अभिनेत्री सनी लियोनी अब पेंटिंग में अपना हाथ आजमा रही हैं। उन्हें अपने बच्चों नोआ और ऐशर संग चित्रकारी करते हुए देखा गया। इस बॉलीवुड स्टार ने गुरुवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह व्हाइट शीट पर स्केचिंग करते नजर आ रही हैं। तस्वीर में सनी के बच्चे उनके पीछे बैठकर रंगों के साथ खेलते भी दिख रहे हैं।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आज एक नई पेंटिंग शुरू की है और सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे बेटे भी बैकग्राउंड में पेंटिंग कर रहे हैं। उम्मीद करती हूं कि यह कभी न बदले।”
सनी और उनके पति डेनियल वेबर की एक बेटी निशा भी है जिसे उन्होंने साल 2017 में महाराष्ट्र के लातूर गांव से गोद लिया था।
साल 2018 में सनी और वेबर ने सरोगेसी की मदद से अपने जुड़वा बच्चों के पैदा होने का ऐलान किया।