ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को ‘सुनहरे युग के शुरुआत’ का वादा किया। उन्होंने कॉमंस में प्रधानमंत्री के तौर पर अपना पहला बयान दिया और अपने राजनीतिक एजेंडे की शुरुआत की। सांसदों से बात करते हुए जॉनसन ने कहा कि उनकी सरकार पूरी ऊर्जा के साथ ब्रेक्सिट वार्ता में जुटेगी और ब्रिटेन में रहने वाले यूरोपीय संघ के नागरिकों को आश्वासन दिया कि उनके पास देश में बने रहने का पूरा अधिकार बना रहेगा।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने सांसदों से कहा कि मंत्री माइकल गोव, नो-डी ब्रेक्सिट की योजना बना रहे हैं, जो शीर्ष प्राथमिकता है।
‘नो डील’ (बिना किसी करार के ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से निकाल लेना) के लिए तैयारी के महत्व पर जोर देने के साथ ही जॉनसन ने कहा कि वह एक डील के साथ ईयू छोड़ने को ज्यादा तरजीह देंगे।