World
13 लोगों की गोली मारकर हत्या
ऐसे और भी लोग हो सकते हैं, जो हमले में घायल हो गए हो और उन्हें अभी तक खोजा नहीं गया हो, जांच जारी है
कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में 12 घंटे की गोलीबारी में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांत के डार्टमाउथ में नोवा स्कोटिया आरसीएमपी के चीफ सुपरिटेंडेंट क्रिस लेदर द्वारा रविवार शाम की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से कहा, “रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के एक अधिकारी सहित प्रांत भर में कई स्थानों पर कम से कम 13 लोग मारे गए हैं।”
लेदर ने कहा, “ऐसे और भी लोग हो सकते हैं, जो हमले में घायल हो गए हो और उन्हें अभी तक खोजा नहीं गया हो, जांच जारी है।”
गनमैन की पहचान 51 वर्षीय गैब्रियल वोर्टमैन के रूप में हुई है। नोवा स्कोटिया की राजधानी हैलिफैक्स से लगभग 130 किलोमीटर उत्तर में स्थित पोर्टापिक में शनिवार देर रात उसने शूटिंग कर घटना को अंजाम दिया।