Sports

ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत से लिया संन्याास

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया है। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रावो हालांकि विश्व भर में टी-20 लीग में खेलना जारी रखेंगे।

मीडिया को दिए बयान में ब्रावो ने कहा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से आधिकारिक रूप से संन्यास ले लिया है।”

ब्रावो ने कहा, “14 साल पहले मैंने वेस्टइंडीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और मुझे अब भी वह पल याद है, जब मुझे मरून कैप मिली थी।”

उन्होंने कहा, “साल 2004 में जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर मुझे यह मरून कैप मिली थी। उस वक्त जो जुनून और प्रेरणा मुझे मिली, वह इतने साल के करियर के दौरान मेरे साथ रही।”

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वह भी अन्य खिलाड़ियों की तरह युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका दें।

वेस्टइंडीज के 35 वर्षीय ब्रावो ने 2004 में पदार्पण के बाद 40 टेस्ट मैच, 164 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले।

ब्रावो ने अपने पेशेवर करियर में खेले गए 164 वनडे मैचों में 2,968 रन बनाए और 199 विकेट लिए, वहीं टी-20 करियर में 1,142 रन बनाए तथा 52 विकेट लिए।

इसके अलावा, ब्रावो ने अपने करियर के 40 टेस्ट मैचों में 2,200 रन बनाते हुए 86 विकेट लिए।

पिछली बार दो साल पहले उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था, जो पाकिस्तान के खिलाफ था।

अपने बयान में ब्रावो ने कहा, “मैं उन सभी प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे सफर में मेरा साथ दिया और मैदान में तथा मैदान के बाहर मेरे प्रयासं को सराहा। इस सफर में मुझे कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिला और मैं इसका भी आभारी हूं।”

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *