World
ट्रंप को हराकर जो बाइडन बने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति
ट्रंप को हराकर बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं। वह जनवरी, 2021 को शपथ लेंगे।
न्यूयॉर्क : डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 77 वर्षीय जोसेफ आर बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिका में एक बड़ा राजनीतिक पलटवार किया। ट्रंप को हराकर बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं। वह 20 जनवरी, 2021 को शपथ लेंगे। लगभग 160 साल पहले इस समय के आसपास अब्राहम लिंकन अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए थे।
हालांकि, व्हाइट हाउस के अंदरूनी सूत्रों ने यह संकेत दिया है कि ट्रंप की कोई भी योजना नहीं है, जब तक कि हर आखिरी लड़ाई खत्म न हो जाए। पांच राज्यों के अंतिम परिणामों के रिजल्ट घोषित होना अभी बाकी है।
बाइडन मुख्यालय ने कहा, “मैं सभी को शांति बनाए रखने के लिए कहता हूं। प्रक्रिया काम कर रही है। बाइडन ने बार-बार कहा है कि यह मतदाताओं की इच्छा है। कोई और नहीं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का चयन करता है।”