Entertainment

जयललिता से फिर कंगना बनना एक कड़ी चुनौती

अभिनेत्री को दिवंगत तमिल राजनेत्री जे. जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में अपनी भूमिका के लिए वजन बढ़ाना पड़ा था। इस फिल्म में भरतनाट्यम भी है।

मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि फिल्म में एक भूमिका के लिए वजन बढ़ाने के बाद फिर से वजन कम करने का सफर आसान नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि वह वजन कम करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। दरअसल, कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था। अब कंगना वजन कम करके खुद को फिट बनाने में लगी हुई हैं। कंगना ने सोशल मीडिया अपनी फिटनेस को लेकर अपनी बात साझा की है। कंगना ने पोस्ट में बताया है कि उन्हें किस तरह के फिजिकल चैलेंज का सामना करना पड़ा।

अभिनेत्री ने दिवंगत तमिल राजनेत्री जे. जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में अपनी भूमिका के लिए वजन बढ़ाना पड़ा था। इस फिल्म में भरतनाट्यम भी है।

कंगना ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। उनकी एक तस्वीर तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता के लुक में है, जबकि एक तस्वीर में वह भरतनाट्यम करती दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैंने भारतीय स्क्रीन पर पहली सुपर ह्यूमन गर्ल का किरदार निभाया है। मेरे शरीर के लिए धन्यवाद, एक दुर्लभ संयोजन अभी तक मजबूत लग रहा है। 30 की उम्र में मुझे थलाइवी के लिए 20 किलो वजन बढ़ाना था और भरतनाट्यम करना था, जिसकी वजह से मेरी कमर में गंभीर दर्द हुआ, लेकिन पूर्णता के लिए एक भूमिका निभाने की तुलना में कोई बड़ी संतुष्टि नहीं है।”

कंगना ने लिखा, “मेरी फिट बॉडी में वापस आने का सफर आसान नहीं था। मुझे अच्छा लग रहा है, लेकिन सात महीनों में भी मैं पहले जैसा स्टेमिना नहीं पा सकी हूं। अभी भी पांच किलो वजन कम करना बाकी है। जब डायरेक्टर विजय सर ने मुझे थलाइवी की फुटेज दिखाई और सब ठीक लगा तो सब गायब हो गया।”

‘थलाइवी’ दिवंगत जयललिता की आगामी द्विभाषी बायोपिक है। फिल्म में दिवंगत नेता के सिल्वर स्क्रीन से राजनीति तक के सफर को दिखाया जाएगा। यह ए.एल. विजय द्वारा निर्देशित है और इसमें अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, मधु और भाग्यश्री भी हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *