National

प्रयागराज अर्ध कुंभ मेले में सिलेंडर फटने से आग लगी

कुंभ परिसर में सोमवार को आग लगने की वजह से बड़े क्षेत्र में लगे तंबू जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आग से किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि दिगंबर अखाड़ा शिविर में खाना पकाने वाले गैस सिलेंडर में विस्फोट की वजह से कुंभ परिसर के सेक्टर 13 में आग लगी।

पुलिस अधीक्षक संगम पूर्णेदु सिंह के हवाले से मीडिया सेंटर के उप निदेशक त्रिलोकी राम ने कहा, “यह मामूली आग थी और अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग अचानक सिलेंडर के फटने से लगी।”

लेकिन, आसमान में धुएं की काली परती उठती दिखीं।

आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इससे देश भर से आए श्रद्धालुओं में दशहत पैदा हो गई।

दमकल की पांच गाड़ियों ने आग बुझा दी।

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कर्मियों व सैनिकों की तैनाती की गई है।

कुंभ 2019 की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। यह भव्य धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक समागम लाखों लोगों को गंगा व यमुना नदियों व रहस्यमयी सरस्वती के संगम की तरफ आकर्षित करता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *