National
बस-वैन में आमने-सामने टक्कर, 12 की मौत

कर्नाटक के चिकबल्लापुर जिले में बुधवार को राजमार्ग पर माल वाहक वैन व एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने चिंतामणि से फोन पर आईएएनएस से कहा, “यह दुर्घटना चिंतामणि शहर के पास मुरुगामल्ला गांव के निकट दोपहर 12.30 बजे हुई। तेज रफ्तार बस की वैन से आमने-सामने की टक्कर हो गई।”
चिंतामणि बेंगलुरू से 80 किमी उत्तरपूर्व में है।
बस के घायल 10 यात्रियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।