Defence
एनआईए ने स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी पकड़ा

मध्यप्रदेश के इंदौर में एनआईए ने पश्चिम बंगाल के बर्धवान में हुए बम विस्फोटों के आरोपी एक आतंकी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। स्वतंत्रता दिवस से पहले एनआईए की इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जहीरुल शेख है। वह इंदौर के आजाद नगर इलाके में काफी समय से रह रहा था।
जहीरुल शेख करीब पांच साल पहले बंगाल में हुए बम विस्फोटों का आरोपी है। वह इंदौर में लंबे समय से रह रहा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट की साजिश में इस्तेमाल की गई नैनो कार भी एनआईए ने जब्त कर ली है।