National
डकैत बबली कोल, उसका साथी मुठभेड़ में ढेर

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस के लिए सिरदर्द बने डकैत गिरोह के मुखिया बबली कोल और उसके साथी लवलेश कोल को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। बबली पर दोनों राज्यों की पुलिस ने छह लाख रुपये से अधिक इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, “रविवार देर रात सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के वीरपुर के जंगल में पुलिस की डकैत गिरोह के सदस्यों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बबली कोल व उसका साथी लवलेश मारा गया। बबली पर छह लाख रुपये और लवलेश पर डेढ़ लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।”
ज्ञात हो कि पिछले दिनों बबली कोल गिरोह ने एक किसान का अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। बाद में वह किसान घर लौट आया था, आशंका थी कि वह फिरौती की रकम देकर घर लौटा है।