उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के एक कॉलेज में चल रही क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान मधुमक्खियों के हमले में शनिवार को 50 छात्राएं घायल हो गईं। छात्राओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. आर.के. गुप्ता ने रविवार को बताया, “श्रगोली के छत्रपति शाहूजी महाराज इंटर कॉलेज में क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान मधुमक्खियों के हमले में घायल हुई 50 छात्राओं को इलाज के लिए शनिवार दोपहर यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें तीन छात्राएं बेहोशी की हालत में लाई गईं हैं।”
उन्होंने बताया कि सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं और उनका उपचार किया जा रहा है।
कॉलेज प्रबंधन के अनुसार, “कॉलेज में छात्राओं की जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता चल रही थी, इसी दौरान किसी शरारती छात्र ने महुआ के पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर मार दिया, जिससे मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।”