पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पीड़ित रेलवे ट्रैक पर बैठा हुआ था और अपने फोन पर गेम खेल रहा था। शुक्रवार को घटना के समय पीड़ित तोतोन सांतरा के साथ मौजूद उसके दोस्तों ने बताया कि अंबिका कालन स्टेशन के करीब रहने वाला सांतरा गेम में इतना मगन था कि उसने आ रही ट्रेन की आवाज नहीं सुनी।
उनके दोस्त ट्रैक से दूर चले गए, लेकिन सांतरा नहीं हटा और ट्रेन की चपेट में आ गया।
सरकारी रेलवे पुलिस (कालना) के कर्मचारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।