राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह धुंध रही। इस दौरान वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बेहद खराब’ रही। मौसम विभाग ने कहा कि मौसम का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम पूवार्नुमान तथा अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने कहा कि दिल्ली, गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि नोएडा में यह ‘खराब’ है और सांस लेने का गंभीर खतरा बना हुआ है।
मौसम विभाग ने भविष्य में आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारी ने कहा, “हल्के कोहरे और धुंध के साथ आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा।”
अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 88 फीसदी रहा।
वहीं, गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।