दिल्ली सरकार के ईंधनों पर वैट कम करने से इनकार करने के फैसले के खिलाफ सोमवार को कुल 400 पेट्रोल पंपों ने एक दिवसीय हड़ताल शुरू की। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने कहा कि दिल्ली सरकार की निष्क्रियता से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है, क्योंकि हरियाणा व उत्तर प्रदेश ईंधन की कीमतों को कम करके ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।
डीलर्स ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी सरकार के वैट मुद्दे पर ध्यान देने से इनकार करने की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली में ईंधन महंगा हो गया है।
डीपीडीए ने कहा कि इससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण भी बढ़ेगा, क्योंकि दिल्ली के चारों तरफ के राज्यों में बेचे जा रहे ईंधन की गुणवत्ता में कमी है।
डीपीडीए के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने कहा कि कीमतों में अंतर होने की वजह दिल्ली में इस तिमाही में डीजल की बिक्री में 50 से 60 फीसदी की गिरावट है और पेट्रोल में 25 फीसदी की गिरावट आई है।
उन्होंने दिल्ली सरकार से दिल्ली पेट्रोल पंप मालिकों व कर्मचारियों की आजीविका को बचाने का आग्रह किया है।