अपने दो अरब से ज्यादा मासिक यूजर्स के लिए खुद को अभिव्यक्त करने का नया तरीका पेश करते हुए फेसबुक ने नए म्यूजिक फीचर लांच किए हैं, जिसमें फेसबुक स्टोरी पर शेयर किए जानेवाले फोटो और वीडियो में गाने जोड़ने का विकल्प शामिल है। फेसबुक ने बुधवार को एक बयान में कहा, “और, हम इसे न्यूज फीड में भी लाने जा रहे हैं।” फेसबुक ने कहा कि जल्द ही उसके यूजर्स अपने प्रोफाइल में भी गाने जोड़ पाएंगे।
फेसबुक पर फोटो और वीडियो के साथ गाने जोड़ने का फीचर ठीक उसी तरह काम करेगा, जिस प्रकार से यह इंस्टाग्राम में करता है।
फेसबुक ने कहा कि इसके अलावा वह ‘लिप सिंक लाइव’ फीचर भी लांच करने जा रही है, जिसका खुलासा उसने जून में किया था। इस फीचर में यूजर गानों के साथ लिप सिंक कर प्रोफाइल बना सकते हैं, जिसे दुनिया भर के यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
फेसबुक के उत्पाद प्रमुख फ्रेड बेटेली और म्यूजिक कारोबार विकास और भागीदारी के प्रमुख तमारा रिवंक ने कहा, “हम इस फीचर का ज्यादा से ज्यादा आर्टिस्ट और क्रिएटर्स तक विस्तार करेंगे और पेज में भी यह फीचर देंगे, ताकि वे अपने फैन्स के साथ और अधिक तरीकों से जुड़ सकें।”