Defence

बडगाम में दो आतंकवादी ढेर, जवान व महिला घायल

जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। घटना के बाद बडगाम और पुलवामा जिलों में बड़े पैमाने पर लोगों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की चपेट में आकर एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। इसके साथ ही मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी घायल हो गया।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि बडगाम के अरिजल क्षेत्र के बुग्गू गांव में मारे गए आतंकवादियों की पहचान बडगाम के मुख्तार अहमद और पंपोर के मुहम्मद आमीन मीर के रूप में हुई है।

बयान के अनुसार, “घटनास्थल के पास हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं। दोनों यहां सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर कई सिलसिलेवार हमले में संलिप्त थे।”

आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।

पुलिस सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, “जैसे ही आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना मिली, अरिजल के बडगाम में नारे लगाते हुए लोग अपने घरों से बाहर निकले और सुरक्षाबलों पर पथराव करने लगे।

जब पत्रकार गांव पहुंचे, युवा प्रदर्शनकारियों ने मीडिया के ओबी वैन के विंडशील्ड को तोड़ दिया।

पंपोर में पथराव करने वाले युवाओं ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया।

पुलिस ने कहा, “पंपोर शहर में प्रदर्शन के दौरान एक महिला के सिर में चोट लगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

बयान के अनुसार, “अधिकारियों ने नागरिकों से मुठभेड़ स्थल नहीं जाने का आग्रह किया है।”

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *