हाल ही में, बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी का म्यूजिक वीडियो ‘चूड़ियां’ रिलीज हुआ है। इस गाने में मशहूर डांसर डिट्टो जैकी भगनानी के साथ थिरकती नजर आ रही हैं। यह नया म्यूजिक वीडियो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा रहा है। इस गाने को देव नेगी और असीस कौर ने गाया है। तनिष्क बागची ने इसका संगीत तैयार किया है। शब्बीर अहमद ने इस गीत को लिखा है। मुदस्सर खान ने इसे कोरियोग्राफ और डायरेक्ट किया है। इस गाने को इस साल का फेस्टिव डान्स सोंग भी बताया जा रहा है।
एक्टिंग और फिल्म प्रोड्यूस करने के अलावा अब म्यूजिक की दुनिया में कदम रखने वाले बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी ने चाइना रेडियो इंटरनेशनल (सीआरआई) के साथ खास बातचीत में कहा कि वे नए रिलीज म्यूजिक वीडियो को मिल रहे प्यार से बेहद खुश हैं, और यह सब कड़ी मेहनत का परिणाम है।
उन्होंने में यह भी कहा कि उन्हें बचपन से ही संगीत में बड़ी रुचि रही है, और अपनी हर फिल्मों के संगीत पर ध्यान देते हैं। संगीत निर्देशक, संगीतकार के साथ बैठकर संगीत पर बातचीत, सलाह-मशविरा करते हैं। इसी साल अगस्त में उन्होंने अपना एक म्यूजिक लेबल ‘जस्ट म्यूजिक’ लांच किया है। उनका कहना है कि ये म्यूजिक लेबल एक ऐसा म्यूजिक बनाएगी जो न सिर्फ सुनने वालों को अच्छा लगे बल्कि आने वाले म्यूजिक टैलेंट्स को एक बढ़िया मंच भी मुहैया करवाएगी।
जैकी भगनानी ‘फालतू’, ‘यंगिस्तान’, ‘वेलकम टू कराची’, ‘कल किसने देखा’, ‘अजब गजब लव’, ‘मित्रों’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इस समय फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा बतौर प्रोड्यूसर ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन और वरुण धवन-सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर-1 प्रोड्यूस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह फिल्म में बतौर एक्टर काम करने के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं।
अभी कुछ समय पहले कुली नंबर-1 की टीम द्वारा अपने सेट को प्लास्टिक मुक्त बनाने और वहां स्टील की बोतल ले जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म के निमार्ता व एक्टर जैकी भगनानी की इस प्रयास की तारीफ की। इस बात से रोमांचित हो कर कि जैकी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद देते हुए एक ट्वीट किया, “थैंक यू पीएम नरेंद्र मोदी सर। पर्यावरण को बचाने और बदलाव लाने में आपकी शुरू की गई पहल का एक छोटा-सा हिस्सा बनने पर हमें खुशी है।”
सीआरआई के साथ खास बातचीत में जैकी भगनानी ने अपनी नयी फिल्म कुली नंबर-1 को चीन में रिलीज करने की भी बात कही। उनका मानना है कि पिछले कुछ सालों में चीन भारतीय फिल्मों, खासकर हिन्दी फिल्मों के लिए, एक बड़ा बाजार बनकर उभरा है।