Entertainment
वरुण शर्मा मुझे किसी को भी डेट करने नहीं देगें : कृति

अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि ‘अर्जुन पटियाला’ में उनके सह-कलाकार वरुण शर्मा उन्हें लेकर बेहद रक्षात्मक हैं और वह कभी भी उन्हें किसी को डेट नहीं करने देंगे। कृति ने कहा, “वरुण शर्मा मुझे लेकर रक्षात्मक हैं और वह मुझे कभी भी किसी को डेट करने नहीं देंगे।”
क्यों कृति अपनी डेटिंग लाइफ को हमेशा लो प्रोफाइल रखती हैं? तो इस पर कृति ने कहा, “अगर मैं कल किसी को डेट भी करती हूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं दुनिया को यह बात बताऊंगी क्योंकि मुझे लगता है कि यह जानकारी केवल मेरे लिए और मेरे करीबी लोगों के लिए है। मैं नहीं चाहती कि कोई अजनबी मेरे संबंध को जज करे।”
कृति, वरुण और ‘अर्जुन पटियाला’ में उनके एक और सह कलाकार दिलजीत दोसांझ ने ‘बाय इन्वाइट ओनली’ शो में अपनी-अपनी बात रखी।