National

कुंभ में तीसरी बार लगी आग, जनहानि नहीं

तमाम सुविधाओं के दावों के बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में लगे कुंभ मेले में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। आगजनी की घटनाओं के क्रम में शनिवार को मेले के सेक्टर-13 में सभा के पंडाल में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग बुझाई।

आग की घटना से मेला परिसर में हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है। प्रथम ²ष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

शनिवार की देर शाम प्रयागवाल सभा के पंडाल में आग लग गई। अफरा-तफरी मचने पर मौके पर मौजूद लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अगजनी की इस घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

प्रयागराज के कुंभ मेला क्षेत्र में आग की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 14 जनवरी को दिगंबर अखाड़े के शिविरों में आग लगी थी, जिससे मेला परिसर के कई पंडाल जलकर खाक हो गए थे। 14 जनवरी को लगी इस आग का कराण सिलेंडर फटना निकल कर आया था। आग की इस घटना में भी किसी तरह की कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन साधुओं का सामान और रुपये खाक हो गए।

इसके बाद 16 जनवरी को स्वामी वासुदेवानंद के शिविर में आग लगी थी। शिविर में उस समय भंडारा चल रहा था। आग लगने से भंडारे का टेंट जलकर राख हो गया था।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *