झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार तड़के हिंसक हाथियों ने मिट्टी का घर ध्वस्त कर दिया, जिसमें एक महिला और उसकी एक साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। मंगलवार रात हाथियों का एक झुंड उप्पाड़ा गांव में घुस आया और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने लगा। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की।
बुधवार सुबह हाथियों ने पत्नी और दो बच्चों के साथ सोए राजू के घर पर हमला कर दिया।
उसने कहा, “जब हाथियों ने हमारे घर पर हमला किया तब मेरी पत्नी ने मुझसे दो बच्चों के साथ बाहर निकलने को कहा। मैं किसी तरह एक बच्चे के साथ बाहर निकला, लेकिन मेरी पत्नी पानो (30) और एक साल की बेटी गोलू घर के अंदर ही फंस गए।”
पुलिस और वन अधिकारियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झारखंड में हिसंक हाथियों की वजह से अब तक 700 लोगों की मौत हो चुकी है।