बकरी से दुष्कर्म के लिए युवक के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले की मौदहा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक युवक के खिलाफ बकरी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रमजीत सिंह ने बताया, “मौदहा कस्बे के निवासी रऊफ उद्दीन की शिकायत पर मुहल्ले के ही युवक मोनू पुत्र अब्दुल के खिलाफ उसकी पालतू बकरी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म (अप्राकृतिक संबंध) करने के लिए धारा-377 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मंगलवार को मामला दर्ज किया गया है।”
उन्होंने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया, “27 अक्टूबर की रात रऊफ उद्दीन अपने पशुबाड़े में भैंस और पालतू बकरियों को बांध कर बगल में बने अपने रिहायशी घर लौट गया। कुछ ही देर बाद मोनू दीवार कूद कर पशुबाड़े में घुस कर एक बकरी के साथ दुष्कर्म करने लगा। बकरी के मिमयाने की आवाज सुनकर वह दोबारा वहां गया, लेकिन मोनू बकरी को छोड़ कर दीवार कूद कर भाग गया।”
कोतवाल ने बताया, “बकरी को चिकित्सा परीक्षण के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दविश दी जा रही है।”