मुंबई के दो स्लम में आग

मुंबई के बांद्रा और अंधेरी स्थित दो झुग्गी-झोपड़ी इलाकों में मंगलवार को आग लग गई, जिसमें सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। आग लगने की इन घटनाओं में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। बांद्रा पश्चिम के नरगिस दत्त स्लम क्षेत्र में दोपहर 12 बजे आग लगी। यहां लगभग छह गैस सिलेंडर फटने से जबरदस्त धमाके भी हुए।
यहां आग बुझाने के लिए कम से कम 25 दमकलों को लगाया गया, जिन्होंने दो घंटे के अंदर आग पर काबू पाने में सफलता पाई।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, कम से कम 50 झुग्गियां नष्ट हो गईं जिससे सैकड़ों लोगों खुले आसमान के नीचे आ गए।
अंधेरी पश्चिम के आनंद नगर स्लम क्षेत्र में अपराह्न् एक बजे आग लगी। यहां तेजी से आग फैलने की वजह से सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक हो गई। दमकल की चार गाड़ियां दो घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
आग लगने की कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।