पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में रविवार को एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 26 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, यह बस स्कार्दू से रावलपिंडी के लिए रवाना हुई थी। इसमें पाकिस्तानी सेना के 16 कर्मियों सहित करीब 40 यात्री सवार थे।
यह दुर्घटना दियामेर जिले के बाबूसर पास पर हुई। यह बस स्कार्दू से रावलपिंडी के लिए रवाना हुई थी।
गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री के प्रवक्ता राशिद अरशद ने पुष्टि की कि मलबे से 26 शवों को निकाला जा चुका है, इनमें बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि 13 घायल यात्रियों को चिलास के डीएचक्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
मृतकों की पहचान की जा रही है।
पर्यटकों द्वारा अक्सर इस्तेमाल किया जाने वाला बाबूसर पास मार्ग हर साल जून के अंत से अक्टूबर तक खुला रहता है।
बाबूसर टॉप पर भारी बर्फबारी के बाद यह बंद रहता है।