Entertainment

बॉलीवुड के सबसे अमीर शख्स वही हैं, शाहरुख, सलमान और आमिर की कुल संपत्ति भी है इनसे कम

जब किसी से पूछा जाए कि बॉलीवुड का सबसे अमीर शख्स कौन है, तो ज़्यादातर लोग तुरंत शाहरुख खान या सलमान खान का नाम लेते हैं। लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है।

जब बात होती है बॉलीवुड के सबसे अमीर इंसान की, तो ज़्यादातर लोगों के ज़ेहन में सबसे पहले नाम आता है शाहरुख खान, सलमान खान या आमिर खान का। कुछ लोग अजय देवगन, करण जौहर या आदित्य चोपड़ा जैसे नामों का भी ज़िक्र करते हैं।

लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि ये सभी उस एक शख्स के सामने कहीं नहीं टिकते, जिसकी कुल संपत्ति इन तीनों खान की संयुक्त संपत्ति से भी अधिक है।

हम बात कर रहे हैं रॉनी स्क्रूवाला की — एक मशहूर फिल्म निर्माता, जिनका नाम ‘जोधा अकबर’ और ‘बर्फी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से जुड़ा है। विश्व प्रसिद्ध फोर्ब्स पत्रिका की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, रॉनी स्क्रूवाला की कुल संपत्ति लगभग 112.5 बिलियन रुपये, यानी करीब 11,250 करोड़ रुपये है।

कौन हैं रॉनी स्क्रूवाला?
रॉनी स्क्रूवाला ने 1970 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी — और दिलचस्प बात यह है कि तब वे टूथब्रश बनाने का बिज़नेस करते थे। वहीं से उनके व्यावसायिक सफर की शुरुआत हुई।

धीरे-धीरे उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ओर कदम बढ़ाया और 1990 में UTV Motion Pictures की स्थापना की। इसके बाद उन्होंने ‘रंग दे बसंती’, ‘खोसला का घोसला’, ‘जोधा अकबर’, ‘बर्फी’ जैसी कई मशहूर और बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया।

टीवी की दुनिया में भी वे पीछे नहीं रहे — ‘हिप हिप हुर्रे’, ‘खिचड़ी’ और ‘शांति’ जैसे पॉपुलर शोज़ उनके बैनर तले ही बने।

आज 68 साल की उम्र में रॉनी स्क्रूवाला को बॉलीवुड का सबसे अमीर शख्स माना जाता है, जिन्होंने न केवल फिल्मों के ज़रिए बल्कि अपने दूरदर्शी बिज़नेस फैसलों से खुद को शीर्ष पर पहुंचाया है।

बॉलीवुड के तीनों खानों को संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ देना, रॉनी की कामयाबी का सबसे बड़ा सबूत है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *