Entertainment
सलमान ने ‘पुराने जमाने की तरह’ पोस्ट किया वीडियो

‘दबंग’ स्टार सलमान खान ने पुराने दिनों की याद को ताजा करते हुए ‘पुराने जमाने की तरह’ पोस्ट करने का एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में सलमान खान काले रंग की टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह एक लिफाफे के जरिए उसी तरह ‘पोस्ट’ करते नजर आ रहे हैं, जैसा कि पुराने दिनों में चिठ्ठियां भेजी जाती थीं।
अभिनेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “पुराने जमाने की तरह पोस्ट करते हुए..”। इस वीडियो को 32 हजार से ज्यादा लाइक्स मिलने के साथ ही 2000 से ज्यादा बार री-ट्वीट किया जा चुका है।
53 वर्षीय सुपरस्टार हाल फिलहाल में सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हो गए हैं। वह प्रशंसकों को अपने व्यक्तिगत जीवन, काम के शेड्यूल और फिटनेस संबंधी वीडियो साझा करते रहते हैं।
वहीं, अगर काम की बात करें तो सलमान खान इन दिनों आगामी फिल्म ‘दबंग 3’ और ‘इंशाहल्लाह’ की शूटिंग कर रहे हैं।