Business

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 732 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 732.43 अंकों की तेजी के साथ 34,733.58 पर और निफ्टी 237.85 अंकों की तेजी के साथ 10,472.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 290.77 अंकों की तेजी के साथ 34,291.92 पर खुला और 732.43 अंकों या 2.15 फीसदी तेजी के साथ 34,733.58 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,808.42 के ऊपरी स्तर और 34,279.78 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 337.90 अंकों की तेजी के साथ 14,286.22 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 359.02 अंकों की तेजी के साथ 14,159.43 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में मारुति (5.89 फीसदी), एम एंड एम (5.29 फीसदी), कोटक बैंक (4.87 फीसदी) कोल इंडिया (4.56 फीसदी ) और बजाज ऑटो (4.35 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के एक शेयर टीसीएस (3.10 फीसदी) में गिरावट रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 96.9 अंकों की तेजी के साथ 10,331.55 पर खुला और 237.85 अंकों या 2.32 फीसदी तेजी के साथ 10,472.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,492.45 के ऊपरी और 10,322.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। वाहन (4.01 फीसदी), धातु (3.83 फीसदी), रियल्टी (3.53 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (3.41 फीसदी) और ऊर्जा (3.39 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सूचना प्रौद्योगिकी (0.79 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.50 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2,043 शेयरों में तेजी और 628 में गिरावट रही, जबकि 147 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *