Business

वैक्सीन के आने की दिशा से फीकी पड़ी सोने की चमक

कोरोना वौक्सीन की प्रगति की खबर से सोने और चांदी में गिरावट आई है। घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है।

मुंबई : कोराना के कहर से निजात दिलाने वाले वैक्सीन के आने की दिशा में हो रही प्रगति की खबर से सोमवार को फिर सोना यानी पीली धातु की चमक फीकी पड़ गई। घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है और चांदी भी करीब तीन फीसदी फिसलकर 60,300 रुपये प्रति किलो के करीब आ गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना सोमवार को दो फीसदी से ज्यादा टूटा जबकि चांदी में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।

कोरोना वौक्सीन की प्रगति की खबर से सोने और चांदी में गिरावट आई है। इससे पहले नौ नवंबर को भी अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का भाव एक दिन में करीब 100 डॉलर यानी पांच फीसदी टूटा था। उस समय भी सोने के भाव में कोरोना वैक्सीन की प्रगति की खबर से ही गिरावट आई थी।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन की प्रगति की खबर आने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में आई गिरावट के कारण घरेलू बाजार में महंगी धातुओं के भाव टूटे हैं।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोमवार रात 9.16 बजे सोने के दिसंबर अनुबंध में बीते सत्र से 784 रुपये यानी 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 49,428 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 49,360 रुपये तक टूटा।

एमसीएक्स चांदी के दिसंबर अनुबंध में बीते सत्र से 1,677 रुपये यानी 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ 60,481 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 60,334 रुपये प्रति किलो तक टूटा।

कॉमेक्स पर सोने के दिसंबर अनुबंध में बीते सत्र से 39 रुपये यानी 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ 1,833.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। वहीं, कॉमेक्स पर चांदी के दिसंबर अनुबंध में 3.29 फीसदी की गिरावट के साथ 23.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

दुनियाभर कोरोना के गहराते कहर पर लगाम लगाने के उपाय के तौर पर लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध के कारण आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होने के चलते निवेशकों ने निवेश के सुरक्षित उपकरण के तौर पर सोने को अपनाया जिससे पीली दाम में जबरदस्त उछाल आया। कॉमेक्स पर सोना 2,089 डॉलर प्रति औंस की ऐतिहासिक ऊंचाई तक उछला था और भारत में 7 अगस्त को सोने का भाव 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चला गया था।

जानकार बताते हैं कि कोरोना के कहर से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए राहत पैकेज की उम्मीदों से जहां सोने को सपोर्ट मिल रहा है, वहीं कोरोना वैक्सीन की प्रगति की रिपोर्ट से सोने के भाव पर दबाव बना हुआ है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *