National

प्याज की कीमतें जल्द घटेंगी : सरकार

त्योहारों के दौरान जहां प्याज लगातार महंगी होती जा रही है, ऐसे में सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक से ताजा आपूर्ति से अगले एक हफ्ते में इसकी उपलब्धता बढ़ेगी और कीमत घटेगी। उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश श्रीवास्तव की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय समित ने शुक्रवार को प्याज की कीमतें और उपलब्धता की समीक्षा की, जबकि दिल्ली में प्याज की कीमतें बढ़कर 40 रुपये प्रति किलोग्राम जा पहुंची है।

बैठक में यह भी फैसला किया गया कि सरकार के बफर स्टॉक से राष्ट्रीय राजधानी में मूल्य स्थिरीकरण फंड (पीएसएफ) के तहत आपूर्ति में दो-तीन गुना की बढ़ोतरी की जाए, ताकि आपूर्ति की कमी को दूर किया जा सके।

कृषि मंत्रालय ने कहा कि प्याज की खरीफ फसल की बुआई पिछले साल की तुलना में बढ़ी है और कर्नाटक से ताजा फसल की आवक शुरू हो चुकी है।

प्याज के एशिया के सबसे बड़े थोक बाजार नाशिक का लासलगांव में पिछले एक हफ्ते में प्याज की कीमत दोगुना बढ़कर 2,100 रुपये कुंटल हो चुकी है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *