उत्तर प्रदेश में मथुरा जनपद से गुजरते यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार तड़के एलपीजी गैस से भरे दो टैंकरों की भिड़ंत हो गई। टैंकरों की भिड़ंत से दोनों वाहनों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से तीन लोग बुरी तरह झुलस गए और तीन वाहन जल गए।
हादसा तब हुआ, जब यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन-85 के पास नोएडा की तरफ से आ रहा गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गैस से भरे टैंकरों में आग लग गई। इस आग ने पीछे आ रहे एक और गैस टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर गुजर रहे तीन अन्य वाहन भी इस आग की चपेट में आ गए और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गए।
रविवार की सुबह-सुबह एक्सप्रेस-वे पर हुए इस हादसे के कारण लगी भीषण आग को देखकर वहां से गुजर रहे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। चालकों ने अपनी गाड़ियों को कुछ समय के लिए एक्सप्रेस-वे के किनारे लगाया और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। जो तीन लोग बुरी तरह झुलस गए, उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।