National

बैंक के बाहर दिन-दहाड़े 72 लाख रुपये लेकर चंपत

देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 72 लाख रुपये गायब किए जाने की घटना सामने आई है। घटना दौलतराम खान धर्मशाला के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर घटी।

घटना स्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, “72 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम शातिर दिमाग लुटेरों ने दिया। वारदात में न गोली चली न लाठी-डंडा। इसके बाद भी लुटेरे कैश वैन चालकों को धोखे में डालकर करीब 72 लाख रुपये लेकर चंपत हो गए।”

दिन-दहाड़े इतनी बड़ी रकम गायब कर दिए जाने से जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और जिला पुलिस की क्राइम टीम मौके पर पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक इस बारे में कोई भी जिला पुलिस अफसर बोलने को तैयार नहीं था। हालांकि, सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध), फरीदाबाद खुद भी मौका-ए-वारदात पर मौजूद बताए जा रहे हैं।

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, “बदमाशों ने कैश वैन चालक के सामने पहले जमीन पर कुछ नोट गिरा दिए। जैसे ही कैश वैन चालक सड़क पर गिरे रुपयों को देखने में उलझे, बदमाश मौका पाकर करीब 72 लाख रुपये लेकर गायब हो गए। पुलिस बैंक ऑफ इंडिया के बाहर व आसपास मौजूद सीसीटीवी फूटेज की भी मदद से लुटेरों की पहचान करने में जुटी है।”

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *