उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय में लॉकडाउन की वजह से दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे घुमंतू समुदाय के परिवारों के बीच पुलिस लगातार भोजन-पानी बांट रही है।
नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने शनिवार को बताया कि “पत्थर में मूर्ति तराश कर जीवनयापन करने वाले कई घुमंतू परिवार सड़क किनारे फुटपाथों पर झुग्गी बनाकर रह रहे हैं। लॉकडाउन घोषित होने के बाद ग्राहकों की आवाजाही बंद होने और इधर-उधर न जा पाने के कारण ये परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए थे। लॉकडाउन का पूर्ण परिपालन कराने के साथ पुलिस की यह भी जिम्मेदारी बनती है कि कोई भूखा न रहे। इसलिए डीआईजी साहब के निर्देश पर सभी को दोनों वक्त का भोजन-पानी वितरित किया जा रहा है।”
उन्होंने बताया कि “नगर में कई दर्जन परिवार घुमंतू समुदाय के हैं, जिनके लिए पुलिस विभाग लंच पैकेट बनवाकर बंटवा रहा है।”
सीओ ने कहा कि “सभी लोग कोरोनावायरस को हराने के लिए लॉकडाउन का पूर्ण पालन करें और उनकी किसी भी समस्या के निदान के लिए पुलिस जवान उनके दरवाजे पर खड़ा मिलेगा।”