बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर से चोरों ने रविवार की रात अष्टधातु की दो कीमती मूर्तियां चुरा लीं। पुलिस के अनुसार, भागीरथी रोड स्थित पीरामल ठाकुरबाड़ी (मंदिर) में रविवार की शाम पूजाकर यहां के पुजारी अपने घर चले गए थे और जब सोमवार सुबह मंदिर का दरवाजा खोला गया, तब वहां से भगवान सत्यनारायण और भगवती लक्ष्मी की अष्टधातु की मूíत गायब थी।
तेघड़ा के थाना प्रभारी आऱ बी़ प्रसाद ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि गांव के लोगों के मुताबिक, चोरी गई मूर्ति का वजन करीब 50 किलोग्राम था।
थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर के प्रमुख अरुण कुमार सुल्तानिया के बयान पर मूर्ति चोरी मामले की प्राथमिकी तेघड़ा थाना में दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में मंदिर के पुजारी से पूछताछ की गई है।