पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ‘शांति का न्योता देने के लिए’ अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं। कुरैशी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान बुधवार को पकड़े गए भारतीय वायु सेना के पायलट को वापस लौटाने पर विचार कर सकता है, अगर इससे दोनों देशों के बीच तनाव में कमी आएगी।
मंत्री ने जीओ न्यूज से कहा, “प्रधानमंत्री इमरान खान टेलीफोन पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं और शांति का न्योता देने के लिए भी तैयार है। क्या मोदी तैयार हैं?”
उन्होंने कहा, “मुझे भारत की तरफ से पुलवामा आतंकी हमले का डोजियर बस अभी प्राप्त हुआ है और अभी इसे देखने का मौका नहीं मिला है..मैं फिर से कहता हूं कि हम डोजियर को खुले दिल से देखेंगे और इसकी जांच करेंगे।”
कुरैशी ने कहा, “उन्हें यह डोजियर पहले भेजना चाहिए था। उन्होंने पहले हमला किया और फिर डोजियर भेजा। अगर उन्होंने पहले डोजियर भेजा होता और पाकिस्तान से जवाब मांगा होता, तो हमला करने की जरूरत नहीं पड़ती।”
उन्होंने कहा, “अगर भारतीय पायलट को वापस भेजने से तनाव में कमी आएगी तो, पाकिस्तान इस पर विचार करने के लिए तैयार है। हम सभी सकारात्मक चीजें करने के लिए तैयार हैं।”
कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तान पहले दिन से ही शांति की बात कर रहा है। अगर भारत आतंकवाद पर बात करना चाहता है तो हम तैयार हैं।”
उन्होंने भारत में होने वाले आम चुनाव का अप्रत्यक्ष रूप से संदर्भ देते हुए कहा, “आप (भारत) राजनीति के लिए क्षेत्रीय स्थिरता को खतरे में डालना चाहते हैं। यह राजनीति की जरूरत हो सकती है, लेकिन इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा।”
कुरैशी ने कहा, “इश्वर न करे अगर युद्ध होता है, पाकिस्तान प्रभावित होगा लेकिन क्या भारत की अर्थव्यवस्था प्रभावित नहीं होगी?”
मंत्री ने कहा कि सऊदी के विदेश मंत्री पाकिस्तान आने के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।
उन्होंने इसके साथ ही पाकिस्तान-भारत तनाव पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का भी स्वागत किया।