पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के झाल मागसी जिले में हुई सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य घायल हो गए। मीडिया ने इस बात की जानकारी दी। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, सड़क दुर्घटना बरजा क्षेत्र के पास खुजदार-झाल मगसी राजमार्ग पर शुक्रवार शाम उस वक्त हुई, जब बारातियों को लेकर जा रहा एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर एक खाई में जा गिरा।
डिप्टी कमिश्नर शारजील नूर पुलिसकर्मियों और बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। हताहतों को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उनमें से कुछ को गंभीर चोटों के चलते इलाज के लिए सिंध के लरकाना स्थित अस्पतालों में रेफर कर दिया।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने डिप्टी कमिश्नर नूर के हवाले से कहा कि रिसेप्शन में शामिल होने के लिए मेहमान लासबेला से झाल मगसी जा रहे थे। इससे पहले ही रास्ते में यह त्रासदी हो गई।