लंदन की नीलामी कंपनी क्रिस्टी ने दिवंगत भौतिकविद् स्टीफन हॉकिंग से जुड़ी 22 चीजों की ऑनलाइन बिक्री की घोषणा की है। क्रिस्टी के किताब और पांडुलिपि विभाग के प्रमुख थॉमस वेनिंग ने सोमवार को कहा कि इन वस्तुओं में हॉकिंग की व्हीलचेयर और कुछ दस्तावेज शामिल हैं जिसमें उनकी वर्ष 1965 की पीएचडी थीसिस की पांच प्रतियां भी हैं जिनकी कीमत 1,30,000 से 1,95,000 डॉलर है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, थॉमस ने कहा कि हॉकिंग की हाईटेक व्हीलचेयर को भी 10,000 से 15,000 पाउंड में बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। व्हीलचेयर से प्राप्त आय धर्मार्थ संस्थाओं को दान कर दी जाएगी।
हॉकिंग की बेटी लूसी हॉकिंग ने कहा, “यह हमारे पिता के असाधारण जीवन के स्मृति चिन्हों को प्राप्त करने का मौका है।”
31 अक्टूबर को नीलामी के लिए बोली शुरू होगी।