World

‘अत्यधिक भयावह’ समुद्री तूफान तट की ओर बढ़ रहा

मेक्सिको के प्रशांत तट की ओर ‘अत्यधिक भयावह’ समुद्री तूफान बढ़ रहा है। इससे तूफान से जान-माल के लिए घातक ऊंची लहरें उठने, तेज हवा चलने व मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) ने कहा कि ‘विला’ सोमवार को दोपहर बाद आंशिक रूप से कमजोर हो गया। लेकिन, मंगलवार सुबह मेक्सिको के मध्य प्रशांत तट के इलास मारियस द्वीप से टकराने या करीब से गुजरने के दौरान इसके काफी खतरनाक होने की आशंका है।

‘विला’ की अधिकतम तेज हवा की रफ्तार 160 मील प्रति घंटा से कम होकर 145 मील प्रति घंटा हो गई है। इस तरह से तूफान श्रेणी पांच से चौथी श्रेणी में आ गया है।

इसकी वर्तमान तीव्रता तूफान मिशेल के समान ही है। मिशेल फ्लोरिडा के पैनहैडल में दो हफ्ते पहले आया था।

एनएचसी ने कहा कि तूफान के बढ़ने के साथ बड़ी व विनाशकारी लहरों के मेक्सिको मध्य व दक्षिण पश्चिम तट से टकराने का पूर्वानुमान है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *