सेंसेक्स 242 अंक फिसला, निफ्टी 9200 के नीचे
सेंसेक्स के जिन पांच शेयरों में तेजी रही, उनमें इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, रिलायंस, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा शामिल रहे।
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को कमजोर कारोबारी रुझानों के बीच सेंसेक्स पिछले सत्र से 242.27 अंकों यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 31443.38 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 71.85 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 9199.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले महज 8.06 अंकों की कमजोरी के साथ 31677.69 पर खुला और 31362.87 तक फिसला, जबकि सत्र के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 31705.25 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र मुकाबले 36.85 अंकों की गिरावट के साथ 9234.05 पर खुला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 9277.85 और निचला स्तर 9175.90 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 60.90 अंकों यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 11,419.68 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 14.56 अंकों यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 10686.75 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन पांच शेयरों में तेजी रही, उनमें इंडसइंड बैंक (6.58 फीसदी), एमएंडएम (3.45 फीसदी), रिलायंस (3.12 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.33 फीसदी) और टेक महिंद्रा (1.73 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के जिन पांच शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही, उनमें ओएनजीसी (4.54 फीसदी), एनटीपीसी (4.49 फीसदी), कोटक बैंक (3.69 फीसदी), भारती एयरटेल (3.34 फीसदी) और टाइटन (3.16 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ एक सेक्टर ऊर्जा का सूचकांक 1.82 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि बाकी 18 सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में पॉवर (2.47 फीसदी), युटिलिटीज (2.27 फीसदी), कंज्यूमर डयूरेबल्स (2.24 फीसदी), टेलीकॉम (2.06 फीसदी) और एफएमसीजी (1.32 फीसदी) शामिल रहे।